बिजली के पोल से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत

Seraikela Accident: सरायकेला (Seraikela) के गम्हरिया-गोविंदपुर (राजनगर) मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के रायबासा में बुधवार की रात बिजली पोल (Electricity Pole) से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत (Death) हो गय।

News Aroma Media
1 Min Read

Seraikela Accident: सरायकेला (Seraikela) के गम्हरिया-गोविंदपुर (राजनगर) मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के रायबासा में बुधवार की रात बिजली पोल (Electricity Pole) से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत (Death) हो गई।

इसमें उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के बीरबांस निवासी अजीत लोहार (19) के रूप में की गयी है।

बीरबांस निवासी दोस्त राजेश नायक घायल (Injured) हो गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस ने शव और बाइक को जब्त कर लिया है।

Share This Article