‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के शिविर सरायकेला की सभी पंचायत में लगेंगे

राज्य सरकार के निर्देशानुसार, सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिया जाएगा और जांच कर स्वीकृति भी दी जाएगी

News Aroma Media
2 Min Read

सरायकेला : 26 दिसंबर तक सरायकेला जिले की सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (‘Aapki Sarkar, Aapke Dwar) के शिविर लगाए जाएंगे। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र की सभी पंचायतों के अलावा कपाली नगर परिषद के सभी वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे।

सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए लिए जाएंगे आवेदन

राज्य सरकार के निर्देशानुसार, सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिया जाएगा और जांच कर स्वीकृति भी दी जाएगी। इसके लिए सभी विभागों की ओर से योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा।

लोगों की शिकायतें भी सुनी जाएंगी। समाधान भी ऑनस्पॉट होगा। कार्यक्रम के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। शिविर के गतिविधियों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। मुख्य प्रक्षेत्र के तहत शिविरों में आवेदनों की प्राप्ति की जाएगी।

इन योजनाओं के लिए करना है आवेदन

शिविर में अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे म्युटेशन, मापी, लगान रसीद और ऑनलाइन रिकार्ड्स में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक और व्यक्तिगत वनपट्टा से संबंधित मामले के लिए संबंधित वन अधिकार समिति द्वारा आवेदन, सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन, 15वें वित्त आयोग, जनजातीय कल्याण व मनरेगा (Tribal Welfare and MNREGA) से जुड़े आवेदन लिये जाएंगे।

Share This Article