पारा शिक्षक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

News Update
1 Min Read

Seraikela News: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में बडडीह गांव के पास पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार (Sonu Sardar) (40) की कल शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।

अपराधी मौके से तुरंत भाग निकले

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार Sonu Sardar शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच रात के करीब 11:30 बजे बडडीह गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध 7 गोलियां चला दी। जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अपराधी मौके से तुरंत भाग निकले।

इधर घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है।

Share This Article