सरायकेला: स्कूटी से वापस घर लौट रही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस रेस हो गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस आरोपितों की धर-पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर अलग-अलग स्थानों पर पूछताछ की है। हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वरीय अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।
पुलिस पीड़िता की ओर से बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।
ज्ञात हो कि सोमवार को स्कूडी से घर लौट रही युवती के साथ ¨पडराबेड़ा गांव के जंगल में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया था।