सरायकेला में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार

मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने राजनगर थाना में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तीव्रता से कार्यवाई करते हुए पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया

News Aroma Media
2 Min Read

सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच लड़कों ने एक नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना को अंजाम दिया।

मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने राजनगर थाना में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तीव्रता से कार्यवाई करते हुए पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

धोके से किया दुष्कर्म

6 नवंबर को करीबन 3 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद नाबालिग छात्रा को उसका सहपाठी छात्र बाइक पर बैठाकर एक खुले मैदान में ले गया।

रात होने के बाद ठंड के चलते नाबालिग छात्रा को साथ लेकर आया लड़का शॉल लाने की बात कहकर वहां से चला गया, इस बीच पांच लड़के वहां पहुंचे और नाबालिग छात्रा को बताया कि उसका साथी उसे नदी किनारे बुला रहा है। छात्रा नदी किनारे सुनसान जगह पर पहुंच गई, जहां पांचों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

सहपाठियों ने किया दुष्कर्म

पीड़िता का दोस्त जब वापस आया तो उसने उसे सारी आपबीती बताई। जिसके बाद लड़के ने उसे घर छोड़ दिया। अगले दिन पीडिता के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी ओर नाबालिग छात्रा को सरायकेला सदर अस्पताल (Sadar Hospital) मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। दुष्कर्म की घटना में शामिल पांच आरोपी नाबालिग छात्रा के सहपाठी के ही दोस्त हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article