Jamshedpur Youth Dies Due to Drowning : जमशेदपुर (Jamshedpur) से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो के सतनाला डैम (Satnala Dam) में रविवार की देर शाम नहाने के क्रम में बागबेड़ा निवासी 21 वर्षीय राहुल मंडल की डूबने से मौत हो गई।
राहुल कदमा के भाटिया बस्ती में किराए के मकान में रहकर Paintings का काम कर रहा था। सोमवार की सुबह राहुल का शव डैम में देखा गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
1 साल पहले युवक ने किया था प्रेम विवाह
राहुल के साथी शिवम दीप ने बताया कि राहुल बागबेड़ा का रहने वाला पर उसने एक वर्ष पूर्व ही प्रेम विवाह किया था। इसके बाद कदमा के भाटिया बस्ती में किराए के मकान में रहने लगा। उसकी पत्नी भी 5 माह की गर्भवती है।
वह अपने तीन दोस्तों के साथ रविवार की शाम डैम गया था। यहां सभी ने मौज मस्ती की और फिर डैम में नहाने चले गए।
नहाने के दौरान ही राहुल अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। इसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना राहुल की पत्नी और पुलिस को दी।