सरायकेला पुलिस ने अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, 450 ग्राम तैयार अफीम जब्त

तलाशी के क्रम में पुलिस को युवक के पास से नगद 2556 रुपए और एक मोबाइल फोन मिला है

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव में सर्च अभियान (Search Operation) चलाया। इस अभियान के दौरान 450 ग्राम तैयार अफीम के साथ अफीम तस्कर (Opium Smuggler) को गिरफ्तार किया गया है।

तलाशी के क्रम में पुलिस को युवक के पास से नगद 2556 रुपए और एक मोबाइल फोन मिला है। मिली जानकारी के अनुसार शख्स मोटरसाइकिल से अफीम तस्करी कर रहा था‌।

पुलिस ने मोटरसाइकिल किया जब्त

इस संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चौका पुलिस और CRPF 133 बटालियन संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

इसी दौरान पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को भागते देखा। जिसके बाद पुलिस कर्मियों और सुरक्षा बलों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया साथ ही मोटरसाइकिल (JH 05Y 3428) भी जब्त कर लिया।

गिरफ्तार युवक से इस गोरखधंधे (Dirty Tricks) को लेकर पूछताछ की जा रही है। तैयार अफीम कहां से लाया जा रहा था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article