सरायकेला: जिले के प्रमुख टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदु गाछ मोड़ के समीप बीते गुरुवार की रात खड़े एक वाहन से टकरा जाने के कारण पल्सर सवार तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता सतवाहिनी निवासी उत्तम पात्रो के 27 वर्षीय पुत्र अरिजीत पात्रो उर्फ बापी की मौत (Arjit Patro Death) हो गई जबकि उसका साथी राजीव प्रधान गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज TMH में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बाइक सड़क पर खड़े एक वाहन से टकरा गई
जानकारी के अनुसार, अरिजीत दोस्त राजीव के साथ पल्सर बाइक से आदित्यपुर से घर लौट रहा था। केंदु गाछ मोड़ के समीप पहुंचते ही उसकी बाइक सड़क पर खड़े एक वाहन से टकरा गई।
मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को TMH पहुंचाया, जहां चिकित्सकों (Physicians) ने अरिजीत उर्फ बापी को मृत घोषित कर दिया। अरिजीत शादीशुदा था और उसकी एक छोटी बेटी भी है।