सरायकेला: कपाली ओपी पुलिस ने जांच अभियान (Investigative Campaign) के दौरान दो लोग्प्न को गिरफ्तार किया।
जिनके पास से पुलिस को 5.5 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar) मिले। बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान (De-addiction campaign) की कड़ी में मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।
आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी जब्त
इसी दौरान कमारगोडा चौक के पास स्कूटी सवार दो लड़को के पास से 5.5 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर (Illegal Brown Sugar) बरामद किया गया।
पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में कपाली ताजनगर के रहने वाले मो। इरफान अंसारी और मो। रमजान अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने स्कूटी संख्या JH 05CL 1331 को भी जब्त किया है।