सेरी-ए : बेनेवेंटो ने जुवेंतस को 1-0 से हराया

News Aroma Media
1 Min Read

रोम: बेनेवेंटो ने इटालियन लीग सेरी-ए में खेले गए मुकाबले में जुवेंतस को 1-0 से हरा दिया। इस हार के बाद मेजबान जुवेंतस के खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में जुवेंतस को बेनेवेंटो के खिलाफ दूसरी बार अंक गंवाना पड़ा है। इससे पहले सीजन की शुरूआत में उसे 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थीं। लेकिन दूसरे हाफ में एडोल्फो गाइच ने 69वें मिनट में गोल करके टीम को आगे कर दिया।

हार के बाद जुवेंतस 27 मैचों में 55 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वह टेबल टॉपर इंटर मिलान से 10 अंक पीछे है।

 वहीं, एसी मिलान ने फियोरेंटिना को 3-2 से हराया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article