हजारीबाग: हजारीबाग भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि शंकर गुप्ता (62) पॉक्सो एक्ट के केस में फंस गए हैं। 62 वर्षीय शंकर गुप्ता के विरुद्ध सदर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार टीओपी में एक गंभीर मामला दर्ज किया गया है।
मंगलवार देर रात एक नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है। मामले की सूचक पीड़िता की मां है। सूचक के आवेदन पर पाॅक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू हो गई है।
थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।
क्या है मामला
एफआईआर में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को दोपहर 2ः30 बजे 13 वर्षीया बच्ची गेहूं पिसाने भाजपा नेता के आवास स्थित मिल में गई थी।
जहां से शंकर गुप्ता उसे बगल के सहारा इंडिया कार्यालय के पीछे ले गए और दुर्व्यवहार किया। विरोध करने पर ₹10 देकर उसे मनाने की कोशिश की और यहां तक कहा कि यह सब बातें किसी से मत बताना और जब भी पैसे की जरूरत हो, तो मेरे पास आना।
उनकी इन बातों को सुनकर बच्ची झटक कर भाग गई और अपनी मम्मी को सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। घटना 2ः30 से 3ः00 बजे के बीच की है।
बीजेपी नेता ने बताया-आरोप निराधार
मामला में पीड़िता के परिजनों में आक्रोश बढ़ने पर आरोपी ने समझौते की असफल कोशिश की। पुलिस ने जब मामले में आरोपी से जानकारी ली तो भाजपा नेता का कहना था कि यह आरोप निराधार है।
नाबालिग बच्ची के साथ मैं ऐसा कर ही नहीं सकता, वह भी तब जब वह मेरे रिश्ते में हो। एफआईआर दर्ज होने के बाद जब भाजपा नेता से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका दोनों मोबाइल नंबर बंद पाया गया।