रामगढ़ में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे को कराया गया एमटीसी केंद्र में भर्ती

Central Desk
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ क्षेत्र से गंभीर रूप से कुपोषित एक बच्चे को सोमवार को छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल के एमटीसी केंद्र में भर्ती कराया गया।

इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा ने बताया कि किसी भी कुपोषित बच्चे को एमटीसी केंद्र में भर्ती करने के पूर्व बच्चे की मां को एमटीसी केंद्र में 15 दिनों तक रहने की व्यवस्था की जाती है।

इस दौरान ध्यान रखने योग्य बातों की विस्तार से जानकारी दी जाती है।

इसके साथ ही भर्ती होने वाले कुपोषित बच्चे की मां को प्रतिदिन के हिसाब से 100 का भुगतान एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article