रांची: Jharkhand के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में सोमवार को सर्वर लगभग 5 घंटे ठप रहा। सुबह साढ़े 9 बजे से सवा दो बजे तक सर्वर काम नहीं कर रहा था।
इस कारण दिखाने आए मरीजों की ऑनलाइन पर्ची (Online Slip) इतने लंबे समय तक नहीं कट सकी। सर्वर आने के इंतजार में लंबी लाइन लगी रही।
दो घंटे तक सर्वर नहीं आने के बाद मरीजों ने लाइन में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए मरीजों को Online पर्ची थमाई गई।
नहीं हो सकी जांच
समय के अभाव में Online पर्ची से सिर्फ मरीजों को परामर्श ही मिल सका। कोई भी जांच नहीं हो सकी।
जांच नहीं हो पाने से डॉक्टर दवा और जरूरी सलाह भी नहीं दे सके। बता दें कि बिना सर्वर के जांच के लिए पर्ची नहीं कट सकी।
बिना Online पर्ची के जांच नहीं हो पाती। अधिकारियों ने बताया कि RIMS में सर्वर की उपलब्धता विभाग की ओर से की जाती है।
बाहर से भी करानी पड़ी जांच
पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, कोडरमा, गया, बंगाल से आने वाले मरीजों ने बताया कि बाहर से जांच करानी पड़ी।
जांच के इंतजार में रहते तो डॉक्टर से बिना दवा लिखाए ही वापस लौटना पड़ता। उन्होंने बताया कि बाहर से जांच नहीं कराने की स्थिति में फिर संबंधित डॉक्टर से परामर्श के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता।
इस साल चौथी बार हुआ सर्वर ठप
बताया जा रहा है कि RIMS में इंटरनेट सर्वर (Internet Server) नहीं होने से इलाज बहुत हद तक प्रभावित हो जाता है।
साल में अब तक 25 जनवरी, 27 जनवरी और 15 मार्च को भी सर्वर ठप हो चुका है। 15 मार्च को आठ घंटे तक सर्वर ठप रहा था।
वहीं 25 और 27 जनवरी को तीन घंटे तक सर्वर ठप रहा था। जिससे हर बार औसतन 500 से अधिक मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा था।