झारखंड के रांची में मालगाड़ी की सात बोगियां हुई बेपटरी

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज में गुरुवार को राजधर रेलवे साइडिंग के पास मालगाड़ी की सात बोगियां पटरी (Seven Bogies Track) से उतर गईं।

यह घटना कोईलरा-बगलता गांव (Koilara-Bagalta Village) के पास हुई। यहां तेज गति से जा रही डबल इंजन (Double Engine) लगी मालगाड़ी की सात बोगियां बेपटरी हो गईं।

Ranchi Train Accident

जल्द ही उसे दुरुस्त कर लिया जायेगा

मालगाड़ी में लगे दोनों इंजन रेलवे लाईन (Engine Railway Line) के किनारे नाले के ऊपर जा गिरे। हालांकि, इस हादसे में गार्ड और चालक सहित अन्य किसी को भी चोट नहीं आयी है।

Ranchi Train Accident

- Advertisement -
sikkim-ad

CPRO ने बताया कि बोगी को उठाने और पटरी को खाली कराने का काम चल रहा। जल्द ही उसे दुरुस्त कर लिया जायेगा।

Share This Article