पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में प्रवासी श्रमिकों पर हमलों का फर्जी वीडियो (Fake Video) बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, दो आरोपी मनीष कश्यप (Manish Kashyap) और यूराज सिंह (Yuraj Singh) फरार हैं। पुलिस जमुई (Jamui) जिले के मूल निवासी आरोपी अमन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
वीडियो बनाने के पीछे बिहार और तमिलनाडु पुलिस को गुमराह करना
प्रवक्ता ने कहा, मुख्य आरोपी गोपालगंज (Gopalganj) जिले के मूल निवासी राकेश रंजन कुमार ने 6 मार्च को 2 व्यक्तियों की मदद से जक्कनपुर थाना (Jakkanpur Police Station) अंतर्गत पटना की बंगाली कॉलोनी में किराए के मकान में Fake Video बनाया था।
उसने अपराध कबूल कर लिया है। वीडियो बनाने के पीछे बिहार और तमिलनाडु की पुलिस को गुमराह करना था।
प्रवक्ता ने कहा कि हमने राकेश रंजन कुमार के मकान मालिक से भी पूछताछ की, उन्होंने भी पुष्टि की है कि वीडियो उनके घर पर बनाया गया था।
वीडियो BNR News हनी Youtube Channel पर अपलोड
उन्होंने कहा,जांच दल ने पटना (Patna) में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पुलिस स्टेशन में राकेश रंजन, मनीष कश्यप, यूराज सिंह और अमन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने कहा कि राकेश रंजन कुमार द्वारा बनाए गए एक वीडियो को 8 मार्च को मनीष कश्यप नाम के व्यक्ति ने Tweet किया था। उसने वीडियो को BNR News हनी नाम के Youtube Channel पर अपलोड किया था।
कई आपत्तिजनक सांप्रदायिक पोस्ट अपलोड करने में शामिल
प्रवक्ता ने बताया, वीडियो में दो लोग किसी चीज से बंधे नजर आ रहे हैं। वीडियो संदिग्ध लग रहा था। जांच के दौरान सामने आया कि वीडियो राकेश रंजन कुमार ने बनाया था।
उसे गोपालगंज से हिरासत में लेकर EOU थाने में पटना लाया गया। उसने अपराध कबूल कर लिया। प्रवक्ता ने विस्तार से बताया।
पुलिस के मुताबिक Youtuber मनीष कश्यप के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पुलिस टीम पर हमला करने में भी शामिल था।
पुलवामा की घटना के बाद, वह पटना के ल्हासा बाजार में कुछ कश्मीरी व्यापारियों की पिटाई करने में शामिल था और जेल की सजा काट चुका है। वह पूर्व में कई आपत्तिजनक सांप्रदायिक पोस्ट (Objectionable Communal Post) अपलोड करने में भी शामिल था।
भोजपुर के नारायणपुर गांव में फायरिंग में था शामिल
आरोपी यूराज सिंह भी Fake Video अपलोड करने में शामिल था। उसके खिलाफ तमिलनाडु के कोयम्बटूर (Coimbatore) जिले में एक प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है।
वह तीन माह पहले भोजपुर जिले के नारायणपुर गांव में फायरिंग में शामिल था और फरार चल रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि मधुबनी के एक युवक की तमिलनाडु में हत्या शीर्षक वाली कहानी एक हिंदी दैनिक में प्रकाशित हुई थी। हालांकि, तिरुपुर जिले (तमिलनाडु) के SP ने इस खबर का खंडन किया।
30 वीडियो की पहचान की
बहन की शादी टलने के बाद शंभू मुखिया नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली थी। उसकी पत्नी ने 5 मार्च को तिरुपुर जिले के मंगलम पुलिस थाने में एक आवेदन दिया था और उसने दावा किया था कि उसके पति ने अपनी कलाई काट ली है।
बिहार पुलिस ने तमिलनाडु की घटना के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की और विभिन्न सोशली मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) पर अपलोड किए गए 30 वीडियो की पहचान की।
पुलिस ने 26 संदिग्ध सोशल मीडिया खातों की भी पहचान की और 42 अन्य सोशल मीडिया खातों को नोटिस दिए गए।