पलामू में राजू तिर्की गैंग के सात अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने राजू तिर्की गैंग (Raju Tirkey Gang) के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा गोली और सात मोबाइल फोन (Mobile Phone) को बरामद किया है। सभी को Arms Act के तहत जेल भेज दिया गया है।

SDPO ऋषभ गर्ग ने रविवार को बताया कि मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के पांकी रोड रेड़मा स्थित गुप्ता जनरल दुकान (Gupta General Store) समेत विभिन्न जगहों से हथियार के साथ सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार (Arrest) आरोपितों में राजीव रंजन, बिक्की गुप्ता, आर्यन सिंह, पीयूष सिंह, रोशन पासवान, आदर्श सिंह और पवन राज शामिल हैं।

Share This Article