रांची: Ranchi Police (रांची पुलिस) लगातार अवैध बालू माफियाओं (Illegal Sand Mafia) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सिल्ली थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा सात हाइवा जब्त किया है।
SSP किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण SP Naushad Alam के निर्देश पर रांची पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि इस दौरान माफिया दो हाइवा को लेकर भागने में सफल रहे।
सिल्ली पुलिस को कार्रवाई का आदेश
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने बुधवार को बताया कि पुलिस की टीम ने सात बालू लदा हाइवा को जब्त किया है। दो हाईवा भागने में सफल रहा। सभी जब्त वाहनों को सिल्ली थाना परिसर में रखा गया है।
गुप्त सूचना मिली थी की रारो नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है। SSP के निर्देश पर सिल्ली पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया गया।
सिल्ली थाना और मुरी ओपी की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रारो नदी से अवैध बालू (Illegal Sand) लोड कर आ रहे सभी वाहनों को जब्त कर लिया है।