रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सात आईपीएस (IPS) अधिकारियों को अलग-अलग विभागों का प्रभार दिया है।
कई विभाग में DIG और SP रैंक के अधिकारी नहीं होने के वजह से उस विभाग के संबंधित कार्य के संपादन और वेतन की निकासी में काफी कठिनाई हो रही है।
इसे देखते हुए इससे संबंधित अधिसूचना झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) के द्वारा जारी कर दी गई है।
इन सात अधिकारियों को सौंपा गया प्रभार
CID-DIG एम तमिल वानन को रेल DIG का प्रभार, सुनील भास्कर को जैप DIG का प्रभार, CID SP निधि द्विवेदी को SCRB SP का प्रभार, SP नक्सल अखिलेश वी वारियर को ATS का SP प्रभार, जैप सात के कमांडेंट मो. अर्शी को JAPTC पदमा SP का प्रभार, लातेहार SP अंजनी अंजन को SP जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट का प्रभार, पलामू SP चंदन सिन्हा को जैप आठ और IRB 10 के कमांडेंट का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में Police महानिरीक्षक मानवाधिकार की ओर से आदेश जारी किया गया है।