Pregnant wife left with Lesbian Partner: गुजरात के अहमदाबाद से चौंकाने वाला मामला आया है। जहां शख्स अपनी पत्नी गायब होने के मामले (Wife Disappearance Cases) में गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) पहुंचा है। पति ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा हैं कि उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती है और वह गायब है।
हाईकोर्ट ने पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर कहा, याचिकाकर्ता की पत्नी को 23 दिसंबर तक कोर्ट के सामने पेश करे। पति ने अदालत को बताया कि उसकी पत्नी अक्टूबर माह में घर छोड़कर चली गई और उसके बाद वापस नहीं आई। इस बारे में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस पत्नी को अभी तक ढूंढ नहीं सकी।
बिना किसी को कुछ भी बताए चली गई
पति ने याचिका में कहा है कि उसकी पत्नी अपनी लेस्बियन पार्टनर (Lesbian Partner) के साथ चली गई और वापस नहीं आई। उनकी शादी साल 2022 में हुई थी और उसके बाद उनका शादीशुदा जीवन अच्छा चल रहा था। उसकी पत्नी प्रेग्नेंट होने के बाद भी घर पर ही थी, पर अचानक अक्टूबर महीने में वे बिना किसी को कुछ भी बताए चली गई।
पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज करने बाद पूरी जांच के दौरान पत्नी के परिवार से संपर्क किया था। पति का कहना सही है कि उसकी पत्नी के अपनी महिला मित्र के साथ समलैंगिक रिश्ते (Same-sex Relationships) थे और यह बात दोनों मित्रों के परिवारों को पहले से पता थी। शादी से पहले भी उनके समलैंगिक रिश्ते थे।