रांची: Jharkhand (झारखंड) में कोरोना (Corona) के सात नए केस मिले हैं। इनमें धनबाद (Dhanbad) में छह और कोडरमा (Koderma) से एक कुल सात नये मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बुधवार को बताया कि इन 24 घंटों में कोरोना का एक मरीज स्वस्थ हुआ है।
राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख 42 हजार 565 हो चुकी है।
इस बीच कोरोना (Corona) का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
राज्य में कुल दो करोड़ 29 लाख, सात हजार 177 सैंपल की जांच की गयी है।
इनमें से 18 सक्रिय केस (Active Case) हैं। कोरोना से चार लाख 37 हजार 216 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि राज्य में पांच हजार, 331 मरीजों की मौत (Death) कोरोना से हुई है। वहीं दूसरी ओर झारखंड (Jharkhand) में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.79 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।