हजारीबाग में बाइक चोर गिरोह के सात शातिर चोर गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र वेल्स ग्राउंड से अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

इस मामले में पुलिस ने सात सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से आठ बाइक, सात मोबाइल और कई मास्टर चाभी भी बरामद किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसपी मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन सातों को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि बाइक चोरों की पहचान सखिया निवासी अंकित कुमार, बेलरगड्ढा निवासी रंजीत कुमार मेहता, गिद्धौर निवासी आकाश कुमार, लोवागड्ढा निवासी पंचम कुमार दांगी तो, गिद्धौर निवासी सागर कुमार, पप्पू कुमार दास और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।

Share This Article