गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे राघव चड्ढा समेत आप के कई नेता हिरासत में

News Aroma Media
4 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों और पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

उप राज्यपाल अनिल बैजल के आवास ‘राजनिवास’ पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे आप के विधायकों समेत कई नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आप के नेता बिना इजाजत लिये ही प्रदर्शन करना चाहते थे इसलिए उनको हिरासत में ले लिया गया है।

हालांकि कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

आप के नेता पिछले कई दिनों से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर वे केंद्रीय गृहमंत्री शाह और उप राज्यपाल बैजल के आवास पर प्रदर्शन करना चाहते थे।

आप ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज, राघव चड्ढा, कुलदीप कुमार, आतिशी और संजीव को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही पार्षद विकास गोयल, प्रेम चौहान, मनोज त्यागी, गहनेंद्र हिरासत में लिये गए हैं।

आप विधायक आतिशी को राजनिवास के बाहर से हिरासत में लिया गया।

आतिशी में साथ पार्टी के कई पार्षद भी हिरासत में लिये गये हैं।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने आप के कुछ नेताओं की गिरफ्तारी के आरोपों का खंडन किया है।

पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आप नेताओं को सिर्फ हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तारी किसी भी नहीं हुई है।

आप के प्रवक्ता एवं राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि एमसीडी ने अब तक का सबसे बड़ा 2500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।

मैंने, गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अपने आवास से निकलते ही पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया है।

चड्ढा ने कहा कि एमसीडी के तीनों मेयर और पार्षद निगमों के लिए 13 हजार करोड़ रुपये की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं।

पुलिस उन्हें धरना करने देती है, लेकिन हम अमित शाह से मिलने जाना चाहते हैं तो हमें घर से ही हिरासत में ले लिया जाता है।

कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एमसीडी में हुए 2500 करोड़ के घोटाले की जांच की मांग के लिए जाना था, लेकिन हमें हिरासत में ले लिया गया।

विधायक ऋतुराज ने कहा कि दिल्ली पुलिस मुझे अमन विहार थाने लेकर आई है। क्योंकि हम गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे थे।

विधायक संजीव ने कहा कि हमने केंद्रीय गृहमंत्री और उप राज्यपाल से एमसीडी में हुए ढाई हज़ार करोड़ के घोटाले के लिए मिलने का समय मांगा था, लेकिन हमें समय नहीं दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित तीनों एमसीडी ने दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा 2500 करोड़ का घोटाला किया है।

हम गृहमंत्री शाह से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करने जा रहे थे, लेकिन हमको हिरासत में ले लिया गया है।

Share This Article