चाईबासा में चार IED और स्पाइक होल सहित कई सामान बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) जिले की पुलिस ने नक्सलियों (Maoists) के खिलाफ अभियान के क्रम में बुधवार को सरजोमबुरु गांव के मुंडा के घर से भारी मात्रा में IED और स्पाईक होल IED बनाने का सामान, नक्सली वर्दी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

SP आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की।

इस दौरान चार IED, चार पीस लोहे के बने छोटे बड़े पाइप, करीब 50 मीटर बिजली का तार, एक पीस लोहा गर्म करने वाली मशीन, एक पीस लाउडस्पीकर बैटरी वाला, 2 पीस माईक्रोफोन , छह पीस मार्किन का कपड़ा, दो धनुष, 25 पीस तीर, 2 पीस सिलाई मशीन, दो नक्सली संबंधित डायरी, दो नक्सली पर्चा और जल-जंगल-जमीन अधिकार रक्षा मंच कोल्हान का पीले रंग का पोस्टर पांच पीस बरामद किया गया है।

Share This Article