रांची: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश (प्राथमिक प्रकोष्ठ ) दक्षिणी छोटनागपुर प्रमंडल की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। इसके बाद हेमंत सरकार पर दबाव बढ़ने वाले हैं।
पारित प्रस्तावों पर विभागीय स्तर पर ज्ञापन सौंपने व वार्ता करने पर सहमति जतायी गयी।
कहा गया कि 2003 बैच के जेपीएससी से चयनित सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने की दिशा में महासंघ कार्य कर रहा है। वहीं वर्षों से लंबित शिक्षकों के प्रोन्नति मामलों के निष्पादन की भी मांग की गयी।
सरकार से अपील
सरकार से अंतर जिला स्थानांतरण को गति देने की अपील की गयी। सीमित प्रतियोगिता परीक्षा की विभिन्न खामियों से सरकार को अवगत कराते हुए इनके निराकरण की मांग की गयी।
बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक आशुतोष कुमार ने की। कहा गया कि आगामी नव
नई कार्यकारिणी का होगा गठन
वर्ष प्रतिपदा के दिन प्रदेश की नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। आरएसएम, प्राथमिक प्रकोष्ठ रांची जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से सुनील कुमार का चयन किया गया।
इसके अलावा शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गयी।
इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, अरुण कुमार दास, सुनील कुमार, रीता सिंह, विकेश कुमार, उदय कुमार, अंजय अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, मनोहर महली, अशोक सिंह, दयानंद तिवारी, अमित कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार प्रसाद, नागेंद्र तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, राम भूषण झा, छोटू साहू व मनिंद्र नाथ सहित रांची खूटी, गुमला, लोहरदगा व रामगढ़ जिले के शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे।