झारखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संदिग्ध हालात में…

Central Desk
1 Min Read

Bokaro Sex Racket: बोकारो (Bokaro) जिले के गोमिया के पोस्टऑफिस मोड़ मुख्य चौक के समीप राजस्थान गेस्ट हाउस पर शनिवार को पुलिस के अचानक हुए दबिश के कारण वहां चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ हुआ है।

पुलिस के द्वारा राजस्थान गेस्ट हाउस (Rajasthan Guest House) में की गई छापेमारी (Raid) के दौरान वहां दो युवती एवं चार युवकों को संदिग्ध हालात में देखा गया।

पुलिस उन सभी लोगों को पूछताछ करने के लिए गोमिया थाना ले आई।

सभी के खिलाफ मामला दर्ज

झारखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संदिग्ध हालात में... Sex Racket Bokaro Gomiya post office prostitution busted, raid conducted in Rajasthan guest house

पूछताछ करने पर उन सभी लोगों के द्वारा बताया गया कि वहां पर Guest House के संचालक दिलीप साव के सहमति से देह व्यापार (Prostitution) का कारोबार होता है और हमलोग इसी कार्य के लिए यहां आये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संदिग्ध हालात में... Sex Racket Bokaro Gomiya post office prostitution busted, raid conducted in Rajasthan guest house

उन सभी लोगों के इकबालिया बयान पर पुलिस ने गोमिया थाना में देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत Guest House के मालिक दिलीप साव को गिरफ्तार किया। सभी व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर किया गया है।

Share This Article