जमशेदपुर: लगातार मिल रही शिकायतों (complaints) के बाद पुलिस ने जमशेदपुर (Jamshedpur) में साकची थाना (Sakchi Police Station) क्षेत्र में कालीमाटी रोड स्थित कांति गेस्ट हाउस (Kanti Guest House) में बुधवार को अचानक रेड मारी।
6 युवकों और चार युवतियों को हिरासत में ले लिया गया। इन्हें गेस्ट हाउस के कमरों में अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
गेस्ट हाउस से बड़े पैमाने पर बीयर की बोतलें भी मिली हैं। बताया जा रहा है कि उक्त गेस्ट हाउस में Sex Racket चलाया जा रहा था।
रेड के पहले की गई थी शिकायत की जांच
रेड के पहले आसपास से मिल रही शिकायतों के आधार पर धालभूम SDO ने इस मामले की जांच के लिए तत्काल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुनील कुमार (Sunil Kumar) को छापेमारी के लिए भेजा।
साकची पुलिस के साथ मिलकर एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच की। शिकायत सही पाई गई। इसके बाद छापेमारी (Raid) की गई।