झारखंड : Lockdown में चल रहा था देह व्यापार, मिले युवती सहित अनयूज्ड आपत्तिजनक सामान

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: बाघमारा के जयरामडीह अंसारी मोहल्ले में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। एक बंद घर की चहारदीवारी लांघकर बाघमारा पुलिस के जवानाें ने रविवार की दोपहर एक युवती काे पकड़ा।

आवास के अंदर और बाहर यूज्ड और अनयूज्ड गर्भ निरोधक सामग्री भी मिली। पकड़ी गई युवती काेडरमा की रहनेवाली है।

पुलिस से खबर मिलने पर उसकी मा, भाई और मामा बाघमारा थाने पहुंचे। पुलिस ने युवती काे आज काेर्ट में पेश किया।

Foreign woman involved in high profile sex racket arrested

साथ ही पुलिस ने बताया की जिस घर से युवती पकड़ी गई, उसके मालिक साेइम अंसारी और उसकी पत्नी सलमा के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

कई लोगों के साथ जबरन बनवाया शारीरिक संबंध 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां हीरापुर आई थी।

वहां सलमा व उसका पति जबरन पकड़ कर उसे बोलेरो में बैठा लिया। इसके बाद उसे यहां ले आए।

बोलेरो में दो-तीन ओर लोग थे। यहां घर में कई लोगों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनवाया। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी।

सलमा की बहन की शिकायत पर रविवार शाम इंस्पेक्टर के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल उक्त आवास में छापेमारी करने पहुंची।

उसके घर के गेट पर ताला लगा था। काफी मशक्कत कर पुलिस अंदर घुसी तो युवती मिली। युवती ने पूरे मामले का खुलासा किया।

UP Police Busted Prostitution Racket In Etawah - देह व्यापार में लिप्त एक दर्जन युवक-युवती गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा | Patrika News

बता दें कि माेहल्ले में दाे लाेगाें के बीच झगड़े की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची थी।

उसे देखते ही सोइम अंसारी और उसकी पत्नी अपने घर की चहारदीवारी के गेट में ताला लगाकर भाग गए।

पुलिस को संदेह हुआ, तो चहारदीवारी लांघकर अंदर घुसी।

19 साल की लड़की मिली। उसने पूछताछ में बताया कि वह कोडरमा की रहने वाली है।

दो दिन पहले एक महिला और दिनेश नामक शख्स के साथ अपने रिश्तेदार के यहां धनबाद आई थी।

अंसारी मोहल्ले का साेइम और उसकी पत्नी शनिवार काे डरा-धमकाकर यहां ले आए। रातभर देह व्यापार करने का दबाव बनाते रहे।

Share This Article