बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में एक बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, पुलिस ने जब एक अर्द्धनिर्मित घर में रेड की तो वहां दो युवकों के साथ एक युवती पकड़ाई।
मौके से शराब की बोतलें, बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने यहां जिस्मफरोशी का धंधा चलाने की शिकायत पुलिस से की थी।
गिरफ्तार होने वालों में रोहित कुमार लहेरी टांड मोहनपुर, जयराम कुमार जैनामोड़ नियर रेफरल अस्पताल समेत माराफारी थाना इलाके के बांसगोड़ा की रहने वाली 20 वर्षीया युवती शामिल हैं।
गांव वालों ने की थी कंप्लेन
मामले में दारोगा अजय कुमार यादव के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है।
इसमें दारोगा ने बताया है कि पुलिस कंट्रोल रूम से गांव के एक अर्द्धनिर्मित मकान में वेश्यावृत्ति की सूचना मिली थी।
इसके बाद वह महिला सिपाही समेत अपने अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उस अर्द्धनिर्मित मकान के पास युवक व युवती मिले।
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि ये लोग जबरन इस घर में कुछ दिनों से रह रहे हैं और वेश्यावृत्ति कर रहे हैं।
युवक का हंगामा, पुलिस को फंसाने की धमकी
पुलिस इन्हें थाना ले आने के लिए वाहन में बैठने को कहीं। इसपर जयराम बिफर पड़ा और खुद को घायल कर पुलिस वालों को फंसाने की बात कहने लगा।
इसी दौरान शराब की बोतल से जयराम ने अपना सिर फोड़ डाला। उसके बाद उसे इलाज के लिए पुलिस जैनामोड़ रेफरल अस्पताल ले गई।
यहां पर भी उसने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस वहां से तीनों को पकड़ कर थाना ले आयी।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि करहरिया गांव में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
इस बीच पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो अर्द्धनिर्मित घर में एक युवती के साथ दो युवक मिले।