बोकारो: कोरोना काल में चास के बाईपास रोड स्थित सस्ता लॉज में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। देह व्यापार का संचालन एक महिला करती है।
ग्राहकों की मांग पर वह युवतियों को बुलाती थी। मामले में तीन पुरुष और एक महिला सहित दो युवतियों को पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहां एक कमरे से एक महिला और एक पुरुष को अकेले पाया गया। दूसरे कमरे में दो युवतियां पुलिस को मिलीं।
उनके साथ भी दो युवक थे। चास थाना के सब इंस्पेक्टर कुमार उदय ने बताया कि सस्ता लॉज में सेक्स रैकेट संचालन की सूचना लगातार मिल रही थी।
इस कारण पुलिस लॉज पर नजर रखे हुए थी और छापेमारी में कार्रवाई हुई।
सूचना पर चास महिला पुलिस ने लॉज की घेराबंदी की और एक-एक कर लॉज के कमरों को खंगाला गया।
बता दें कि पुलिस के पहले से ही मुखबिर लगे हुए थे।
400 रुपए में भाड़े पर रूम लेकर हो रहा था ये काम’
लॉज के मालिक राजू उर्फ जयप्रकाश सिंह ने पुलिस को बताया कि जो लोग जिस्मफरोशी के मामले पकड़े गए हैं, उन्हें एक कमरा 400 रुपए के किराए पर एक दिन के लिए लिया गया था।
उसके बाद आगे वे कमरे में क्या कर रहे थे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
बता दें कि जब पुलिस ने छापा मारा तो तीन युवतियों के साथ सुनील महतो, अशरफ रजा और राहुल बाउरी आपत्तिनजक हालत में मिले।
बताया गया कि लॉज एक घनी आबादी के बीच में हैं। जहां इस तरह का घिनौना काम छुप-छिपाकर लंबे समय से चल रहा था। आसपास का माहौल भी खराब हो रहा था।
आर्थिक तंगी से परेशान लड़कियों से कराती थी देह व्यापार
पूछताछ में पता चला है कि सरगना चमेली आर्थिक तंगी से परेशान लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर देह व्यापार कराती थी।
ग्राहकों को लाने का काम चमेली का ही था।
ग्राहकों से मिलने वाले पैसे में कुछ पैसे युवतियों को देकर सारे पैसे यो खुद रख लेती थी।
लॉज के कमरे से पकड़े एक तीन युवकों में एक सेक्टर-9 और दो पिंड्राजोरा थाना इलाके के रहने वाले है।
सेक्टर-9 का रहने वाला सुनील महतो है, जबकि राहुल कुमार पिंड्राजोरा थाना इलाके के कोलबेंदी गांव के रहने वाले हैं।
वहीं, अशरफ रजा पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के संथालडीह गांव का है।
जबकि, महिला हरला थाना क्षेत्र की चौफान बस्ती और दो युवतियों में एक पिंड्राजोरा थाना इलाके के चौआटांड़ और बालीडीह के झोपरो गांव की है।
पुलिस सभी के खिलाफ देह व्यापार एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।