किराए के फ्लैट में चल रहा था Sex Racket, इस तरह 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा…

आरोपी रुपयों का लालच देकर बुकिंग में युवतियों को होटल और स्पाॅ सेंटर भेजा करते थे, आरोपियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का धंधा गूगल साइट्स के जरिए चलाया जा रहा था

News Aroma Media
2 Min Read

देहरादून : देहरादून पुलिस और एएचटीयू टीम (Dehradun Police and AHTU team) ने किराए के फ्लैट में चल रहे एक सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है।

वसंत विहार पुलिस ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो पीड़िताओं का भी रेस्क्यू किया गया है।

आरोपी रुपयों का लालच देकर बुकिंग में युवतियों को होटल और स्पाॅ सेंटर भेजा करते थे। आरोपियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का धंधा गूगल साइट्स के जरिए चलाया जा रहा था।

दरअसल, थाना वसंत विहार क्षेत्र स्थित सत्य विहार कॉलोनी में स्थानीय और आसपास के लोगों ने फ्लैट पर कुछ महीने से अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना दी गई थी।

दो पीड़िताओं का रेस्क्यू किया गया

इसके बाद देहरादून पुलिस और एएचटीयू की टीम ने रविवार को दो फ्लैट में दबिश दी थी। इस दौरान फ्लैट में तीन महिलाएं और तीन पुरुष मिले, जो अपने मोबाइलों से अनैतिक व्यापार के लिए चैट कर रहे थे और अनैतिक व्यापार के लिए होटल और स्पाॅॅ सेंटर के लिए बुकिंग कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने बताया कि अनैतिक कार्य के लिए ग्राहकों को इन फ्लैट पर भी बुलाया जाता था। वहीं SP City Sarita Doval ने बताया कि टीम को मौके से सबूत मिले है।

उन्हीं सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत थाना वसंत विहार में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। टीम ने राजू, राहुल पाटिल, मोनिश और रानी गुप्ता को गिरफ्तार किया है। दो पीड़िताओं का रेस्क्यू (Rescue) किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply