मॉल के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पकड़ी गईं 44 लड़कियों ने सुनाई…

पकड़ी गयी लड़कियों ने अब अपनी आपबीती सुनाई है। इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में स्पा सेंटर चला रहे आरोपी इन लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने देह व्यापार में धकेल रहे थे

News Aroma Media
3 Min Read

Sex Racket in Mall: गाजियाबाद के एक मॉल में सेक्स बाजार (Sex Market) चल रहा था। पुलिस ने Mall में छापा मारा और स्पा सेंटर से 44 लड़कियों को पकड़ा है।

पकड़ी गयी लड़कियों ने अब अपनी आपबीती सुनाई है। इंदिरापुरम के आदित्य मॉल (Aditya Mall) में स्पा सेंटर चला रहे आरोपी इन लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने देह व्यापार में धकेल रहे थे।

लड़कियों ने बताया कि आरोपी धमकी देते थे कि उनकी बात नहीं मानने पर देह व्यापार करने का आरोप लगा बदनाम कर देंगे और परिवार को भी बता देंगे कि तुम्हारे घर की लड़की सेक्स रैकेट (Sex Racket) का हिस्सा है।

पुलिस ने शुक्रवार शाम Aditya Mall  में चल रहे 6 स्पा सेंटर पर छापा मारकर संचालकों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक महिला भी थी। स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी।

पुलिस ने 21 युवकों और 44 युवतियों को हिरासत में लिया था। हालांकि युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। शनिवार को गिरफ्तार आरोपी दीपक गौड़, ओमप्रकाश, निशा, जितेंद्र कुमार, दीपक शर्मा और ललित भाटी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस से युवतियों ने बताया कि उन्हें स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट की Job के लिए बुलाया गया था। पहले रिसेप्शन पर बैठाया गया और फिर देह व्यापार के लिए कहा गया।

मॉल के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पकड़ी गईं 44 लड़कियों ने सुनाई… - Sex racket was running in the spa center of the mall, 44 girls caught told…

इस मामले में 5 आरोपी अभी भी फरार

इनकार करने पर कहा गया कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा है। यदि उनकी बात नहीं मानी तो परिवार को बता देंगे कि तुम भी इस रैकेट का हिस्सा हो। कई युवतियों के नहीं मानने पर उन्हें पुलिस से पकड़वाने की धमकी भी दी गई थी।

SP के मुताबिक आरंभिक जांच में युवतियों को ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है। इसके लिए स्पा सेंटर (Spa Center) के मालिक और मैनेजरों ने अलग-अलग पैंतरे अपनाए थे।

मॉल के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पकड़ी गईं 44 लड़कियों ने सुनाई… - Sex racket was running in the spa center of the mall, 44 girls caught told…

इस मामले में 5 आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें लालच भी दिया कि इसका हिस्सा बनने पर उन्हें रिसेप्शनिस्ट (Receptionist) के रूप में उन्हे 40-50 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। देह व्यापार में आरोपियों ने जिन युवतियों को धकेला वे गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पूर्वोत्तर राज्यों की रहने वाली हैं।

Share This Article