धनबाद: जिले के लोयाबाद में Sex racket सैक्स रेकेट चलाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां पर कुछ दिनों से सेक्स रैकेट चलाए जाने से गांव वाले परेशान हैं।
ग्रामीणों का मानना है कि इससे गांव के लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है। घटना लोयाबाद 6 नंबर की है, बताया जा रहा है कि मामला रविवार रात का है।
हंगामे की सूचना पर लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा को शांत कराया। इस दौरान गांव वाले दो लाेगाें को पकड़े जाने की बात कह रहे हैं।
हालांकि एक व्यक्ति चकमा देकर भाग गया। दूसरे को पुलिस को सौंप दिया गया। इधर, पुलिस किसी के पकड़े जाने से इनकार कर रही है।
गांव वालों ने बताया कि भागने वाला व्यक्ति कई घरों में छलांग लगाकर, फांदते हुए भगा। इस दौरान अफरातफरी व भगदड़ भी मची।
शाम होते ही यहां बाहरी लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है।
बताया जाता है कि यहां कुछ दिनाें से सेक्स रैकेट चलाए जाने की बात से गांव वाले परेशान थे। यहां शाम होते ही बाहरी लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है।
कहा कि इस धंधे में शामिल महिला पहले पुटकी थाना क्षेत्र में रहती थी। वहां से जब ग्रामीणों का विरोध हुआ तो वह लोयाबाद आ गई।
महिला का यहां मायका बताया जाता है। थाना प्रभारी बताते हैं कि देह व्यापार और हंगामे की खबर मिली थी, जिसके बाद उस जगह पर पुलिस गई थी। लेकिन पुलिस ने किसी को नही पकड़ा है।