रांची में यहां आदिवासी युवती का किया यौन शोषण, अब शादी के लिए धर्मांतरण का बना रहा दबाव

Central Desk
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची में एक आदिवासी के युवती यौन शोषण और अब शादी के लिए धर्म बदलवाने का दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इस संबंध में पीड़िता ने गोंदा थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप इटकी थाना क्षेत्र के गुलजार नगर निवासी कैशर आलम उर्फ कैशु पर लगा है।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

क्या है मामला

गाेंदा थाना में दर्ज मामले के अनुसार, पीड़ित आदिवासी युवती कार के एक शोरूम में सहायक का काम करती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान वह कोकर में अपनी सहेली के घर में रहती थी, जहां कैशर आलम उर्फ कैशु आता-जाता था।

इस दौरान उनकी दोस्ती हो गई। इसके बाद बीते 25 दिसंबर 2018 को घर में वह अकेली थी।

इस दौरान आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसका विरोध करने पर शादी का झांसा दिया। इधर, उसने शादी से इनकार कर दिया और कहा धर्मांतरण किए जाने पर ही उससे शादी करेगा।

इसके बाद पीड़िता गाेंदा थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

Share This Article