इलाज के नाम पर रूसी महिला डॉक्टरों का यौन शोषण ! बयां सून कांप जायेगी आपकी रूहें

महिला अधिकारी (Lady Officer) ने बताया कि आर्मी वालों के इलाज (Treatment) के लिए आर्मी के कैंप (Army Camp) में अधिकतर महिला डॉक्टरों की ड्यूटी (Duty) लगाई जा रही है, लेकिन वहां पर कोई भी महिला डॉक्टर या नर्स अपना काम नहीं कर पा रही

News Desk
3 Min Read

Russian Female Doctors : पिछले एक वर्षों से चला आ रहा रूस और यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही देशों को इस युद्ध से काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

Ukraine छोटा शहर होने के बाद भी उसने रूस का जमकर सामना किया, जो कि तारीफ ए काबिल है। इस युद्ध में दोनों देशों के तमाम सैनिकों (Soldiers) को अपनी जान गवानी पड़ी।

तमाम निर्दोष (Innocent) लोगों को भी अपनी जान देनी पड़ी, लेकिन अब रूस की महिला डॉक्टरों (Female Doctors) के साथ शोषण (Exploitation) होने की खबर सामने आई है। ये खुलासा एक Female Doctors ने ही किया है। ये बात सामने आते ही सभी लोग रूस की बुराई कर रहे हैं।

इलाज के नाम पर रूसी महिला डॉक्टरों का यौन शोषण ! बयां सून कांप जायेगी आपकी रूहें- Sexual exploitation of Russian female doctors in the name of treatment! Your soul will tremble without saying

सोने को करते हैं मजबूर

युद्ध के दौरान सैनिकों के इलाज के लिए लगे डॉक्टरों और नर्सों (Nurses) के साथ जो जुल्म (Crime) हो रहा है उसका खुलासा रूस की एक अधिकारी महिला ने किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने अपनी पहचान छुपा रखी है। महिला अधिकारी (Lady Officer) ने कहा कि Soldiers द्वारा डॉक्टरों से खाना बनवाया जाता है। कपड़े धुलवाए जाते हैं।

इसके बाद उन्हें अपने साथ सोने को मजबूर करते हैं, जो डॉक्टर ऐसा करने से मना करती हैं उन्हें कठोर सजा (Severe Punishment) दी जाती है। फिर उनके साथ मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित (Harassed) किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब ये सब चीजें अपनी आंखों से देखा तो मैं हैरान रह गई।

इलाज के नाम पर रूसी महिला डॉक्टरों का यौन शोषण ! बयां सून कांप जायेगी आपकी रूहें- Sexual exploitation of Russian female doctors in the name of treatment! Your soul will tremble without saying

खुद भी हो चुकी प्रताड़ित

महिला ने बताया कि जब वह वहां पहुंची उसके बाद उसने विरोध (Oppose) किया लेकिन रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) के आगे किसी की नहीं चली।

अंत में सैनिकों ने उसे प्रताड़ना (Harassment) देना शुरू कर दिया क्योंकि जाे सैनिकों की बात नहीं मानता था उन्हें भीषण ठंड (Severe Cold) में बाहर सुला दिया जाता है।

इलाज के नाम पर रूसी महिला डॉक्टरों का यौन शोषण ! बयां सून कांप जायेगी आपकी रूहें- Sexual exploitation of Russian female doctors in the name of treatment! Your soul will tremble without saying

महिला डॉक्टरों और नर्सों की लगाई जा रही ड्यूटी

महिला अधिकारी (Lady Officer) ने बताया कि आर्मी वालों के इलाज (Treatment) के लिए आर्मी के कैंप (Army Camp) में अधिकतर महिला डॉक्टरों की ड्यूटी (Duty) लगाई जा रही है, लेकिन वहां पर कोई भी महिला डॉक्टर या नर्स अपना काम नहीं कर पा रही है।

आर्मी (Army) वाले इलाज कराने के लिए वहां आते हैं मगर वह लोग वहां आने के बाद डॉक्टरों का शोषण (Exploitation) करने लगते हैं।

TAGGED:
Share This Article