नई दिल्ली: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Science) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिसके जरिये सिस्टर ग्रेड-ll ,तकनीशियन रेडियोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट और जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के रिक्त पदों को भरा जाना है।
इक्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए SGPGI के आधिकारिक वेबसाइट- www.sgpgims.org.in और www.sgpgi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2022 तय की गयी है।
पदों का विवरण
पदों की संख्या – 454
सिस्टर ग्रेड-ll – 252 पद
तकनीशियन रेडियोलॉजी – 34 पद
रेडियोथेरेपी विंग – 08 पद
तकनीशियन रेडियोग्राफी/ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट -137 पद
जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 23 पद
आवश्यक योग्यता
एसजीपीजीआई (SGPGI) भर्ती के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगा गया हैं।
बी.एससी नर्सिग या पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिग या 2 साल के अनुभव के साथ जनरल नर्सिग मिडवाइफरी में डिप्लोमा, भारतीय नर्सिग परिषद में पंजीकरण और 12वीं विज्ञान के साथ रेडियोग्राफी में 2 साल का डिप्लोमा और एक साल का अनुभव या रेडियोग्राफी में बी.एससी होना चाहिए।
उम्र सीमा
इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 साल होगा।
एसजीपीजीआई (SGPGI) सिस्टर ग्रेड-ll और अन्य विभिन्न पर भर्ती 2022 नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
यूपी संजय गांधी पीजीआई एसजीपीजीआई (SGPGI) सिस्टर ग्रेड-ll पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य/ओबीसी/ईडब्लयूएस के लिए 1180 और एससी/ एसटी के लिए 708 है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से ही कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
एसजीपीजीआई (SGPGI) के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को पाँच भागों में विभक्त किया गया है-
पहला तरीका- कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन
दुसरा तरीका- फार्म के शेष विवरण का भरा जाना
तीसरा तरीका- फोटो, हस्ताक्षर तथा अन्य दस्तावेज अपलोड करना
चौथा तरीका- फीस का भुगतान तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन करना
पंचवा तरीका- उस फॉर्म में जो भी आप से मांग रहा है यथा स्थान सही-सही भरें उसके बाद में सम्पूर्ण फॉर्म फिल हो जाने के बाद में अंतिम में पुष्टि आवेदन (Confirm Application) पर क्लिक करें। अब आपका आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो गया अब फार्म का प्रिन्टआउट लेना।