मुंबई: रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 के सेट पर लगभग हर हफ्ते कई सेलेब्रिटीज बतौर गेस्ट एंट्री आते हैं। वहीं अब सिंगिंग शो के मंच पर अभिनेता ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट दी जाएगी।
इस मौके पर अभिनेत्री और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी।
शो के दौरान नीतू और ऋषि से जुड़े कई इमोशनल मोमेंट्स देखने मिल सकते हैं। नीतू शो पर जज नेहा कक्कड़ को एक खास तोहफा देती भी नजर आएंगी।
दरअसल, हाल ही में इंडियन आइडल 12 के आने वाले एपिसोड की एक झलक सामने आई है।
जिसमें नीतू कपूर ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे’ गाने के साथ एंट्री लेती दिख रही हैं।
वहीं नीतू स्टेज पर कहती दिखाई दे रही हैं कि वहां इससे पहले ऋषि कपूर के साथ इस सेट पर आईं थीं, वहीं अब अकेले आने के लिए उन्हें हिम्मत चाहिए थी।
नीतू कहती हैं कि वो यहां पर आकर उदास नहीं होना चाहती हैं, बल्कि ऋषि कपूर के साथ अपनी यादों में खुश होकर शामिल होना चाहती हैं।
वहीं नीतू जैसे ही जजेज के साथ चेयर पर बैठने जाती हैं, नेहा कक्कड़ उनके कान के पीछे काला टीका लगाती दिखाती हैं।
वहीं इसके बाद नीतू कहती हैं कि वहां नेहा से शादी के बाद मिल रही हैं, इसलिए ऋषि कपूर और अपनी अपनी तरफ से उन्हें शादी का शगुन देना चाहती हैं।
नीतू ने नेहा को एक गोल्डन रंग का लिफाफा दिया, हालांकि ये नहीं पता चल सका कि इस लिफाफे में क्या था।
लेकिन ये शगुन लेकर नेहा कक्कड़ की खुशी देखने लायक थी।