रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 जनवरी को चाईबासा आयेंगे। वे बीजेपी के विजय संकल्प रैली में शामिल होंगे, उनके दौरे को लेकर बीजेपी चाईबासा में जोर-शोर से तैयारी कर रही है। अमित शाह 6 जनवरी की शाम रांची पहुंचेंगे।
यहां बीजेपी को मिली थी हार
बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ ही झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। पिछली बार दोनों ही चुनावों में यहां बीजेपी को करारी शिकस्त मिली थी। बीजेपी ना तो सिंहभूम लोकसभा सीट जीत पाई थी और ना ही पश्चिम सिंहभूम जिले की पांच विधानसभा सीट जीत पाई थी।
सभी सीटों पर बीजेपी को जबरदस्त हार का मुंह देखना पड़ा था। इसी वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को चाईबासा आ रहे हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र देंगे।
प्रचार प्रसार में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता
इसके अलावे भी अमित शाह कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश चाईबासा में कैंप कर रहे हैं और लगातार कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। सभी बीजेपी कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे हैं ताकि अमित शाह के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटे।
कानून-व्यवस्था पर हेमंत सरकार को घेरेगी बीजेपी
बीजेपी इस रैली में राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि पिछले दिनों चाईबासा के चक्रधरपुर में बजरंग दल के नेता कमलदेव गिरी की बम और गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी।
कमलदेव गिरी दो दिन बाद बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन ठीक उससे पहले उनकी हत्या कर दी गयी थी। उनकी हत्या के बाद चाईबासा में खूब बवाल भी मचा था। इसको लेकर लगातार जिला प्रशासन और सरकार कटघरे में है।
बीजेपी की तैयारी पूरी
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सीएम रघुवर दास कमलदेव हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर अमित शाह को पत्र भी लिख चुके हैं। यह भी संभव है की अमित शाह कमलदेव के परिवार वालों से दौरे के क्रम में मुलाकात करें। अभी झारखंड में सम्मेद शिखरजी का मुद्दा भी गरम है। अमित शाह के कार्यक्रम में हेमंत सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है।