शाह ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के 2 साल पूरे होने पर वायु सेना की वीरता को सलाम किया

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पाकिस्तान में बालाकोट हवाई हमले के दो साल पूरे होने पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की वीरता को सलाम किया।

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने इस एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था।

इस दिन, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में प्रवेश किया था और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी शिविरों को नष्ट करके पुलवामा आतंकवादी हमले का बदला लिया था।

शाह ने शुक्रवार को ट्वीट किया, आज 2019 में, भारतीय वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब दिया था और न्यू इंडिया में आतंकवाद के खिलाफ देश की नीति को दोहराया था।

मैं पुलवामा के बहादुर शहीद (सेना के जवान) को याद कर रहा हूं और वायु सेना की वीरता को सलाम करता हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, देश और हमारे सैनिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

Share This Article