नई दिल्ली : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में 26 फरवरी 2019 को हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने वायुसेना की वीरता को सलाम किया है।
आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह करते हुए 14 फरवरी को हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया था।
गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 2019 में आज ही के दिन इंडियन एयरफोर्स ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर नए भारत की आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति को पुन: स्पष्ट किया था।
मैं पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण व वायुसेना की वीरता को सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले के बीच विस्फोटकों से लैस एक कार ने घुसकर टक्कर मार दी थी।
इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की रात पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट एयरस्ट्राइक करते हुए आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था।
बालाकोट एयरस्ट्राइक के आज दो साल पूरे हो गए हैं।