विदेश से शहाबुद्दीन ने फोन पर रहिमा को दिया तीन तलाक

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, और पीड़िता के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसकी तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Digital News
1 Min Read

Shahabuddin gave triple talaq to Rahima over phone : रानी की सराय क्षेत्र के सम्मोपुर आयमा गांव की रहिमा ने अपने पति शहाबुद्दीन पर विदेश से फोन पर तीन तलाक देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है।

विदेश में रहता है पति

रहिमा के अनुसार, उसका पति सहाबुद्दीन रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश में रहता है। उसने बताया कि सहाबुद्दीन ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। इसके अलावा, सास रहिसुननिशा, ननद रुमाना, जेठ समसुद्दीन और जेठानी दरक्शा बानो भी उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे हैं। रहिमा ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

तहरीर के आधार पर जांच शुरू

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, और पीड़िता के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसकी तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Share This Article