रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए टेस्ट मैच में झारखंड के शाहबाज नदीम का दम दिखेगा।
जी हां, मुकाबला शुरू होने के 2 घंटे पहले शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है, जो झारखंड के इस खिलाड़ी के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में झारखंड के शाहबाज नदीम को खेलने का मौका मिला है।
इससे पहले नदीम टेस्ट क्रिकेट में रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 से 23 अक्टूबर 2019 तक आयोजित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल चुके हैं।
टेस्ट सीरीज नदीम के लिए यह दूसरा मैच है। नदीम भारत की ओर से टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं।
साथी खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल
बता दें कि नदीम धनबाद के रहने वाले हैं और इनका एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में होने से उनके साथी धनबाद के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।
नदीम के लिए भी यह दूसरा टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है। पहले उनको स्टैंड ब्वॉय के तौर पर रखा गया था लेकिन फिर बाद में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली है।
शाहबाज नदीम की बात करें तो वो कई वर्षों से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने दो बार रणजी सत्र में 50 से अधिक विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया है।
शाहबाज नदीम 10 रन पर 8 विकेट चटकाकर सुर्खियां भी बटोर चुके हैं।
झारखंड के इस स्पिनर ने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 10 रन पर 8 विकेट लिए थे और लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का दो दशक पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।