शहबाज ने इमरान को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने के दिए आदेश

News Aroma Media
1 Min Read

इस्लामाबाद: जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने अधिकारियों को पूर्व पीएम इमरान खान को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा गया है कि शरीफ ने इस मामले में आंतरिक विभाग को तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गृह विभाग को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रभावी और तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि शांतिपूर्ण जनसभाएं लोकतंत्र का हिस्सा हैं और निर्देश दिया कि इस संबंध में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए।

लाहौर प्रशासन द्वारा इमरान खान की सुरक्षा पर चिंता जताने के बाद प्रधानमंत्री ने निर्देश जारी किए और आयोजकों से उनके लिए बुलेटप्रूफ शील्ड लगाने को कहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान 10 अप्रैल को सत्ता से बेदखल होने के बाद लाहौर में अपनी पहली रैली को संबोधित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Share This Article