पाकिस्तान में PM पद की इस दिन शपथ ले सकते है शहबाज शरीफ

Central Desk
1 Min Read

Pakistan New PM Shahbaz Sharif Oath : पाकिस्तान की National Assembly के सचिवालय ने देश के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शहबाज शरीफ को रविवार को होने वाले निर्वाचन के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवार शनिवार अपराह्न दो बजे तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन पूरी होगी। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया नवनिर्वाचित सांसदों को सौंपी गई है।

72 वर्षीय Shahbaz Sharif को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। जबकि उमर अयूब खान जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के उम्मीदवार हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली PML-N को देश में आठ फरवरी को हुए चुनाव के बाद गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का समर्थन मिला है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article