इस्लामाबाद: Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) का कहना है कि देश के वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के पास चुनाव (Election) कराने के पैसे ही नहीं हैं।
पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मीडिया को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Joint Press Conference) के दौरान ख्वाजा आसिफ ने ये बात कही।
इमरान खान की पार्टी द्वारा विरोध किया जा रहा
ख्वाजा आसिफ का यह बयान पाकिस्तान के Election Commission के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें चुनाव आयोग ने पाकिस्तानी पंजाब (Punjab) में होने वाले प्रांतीय चुनाव को स्थगित करने का आदेश दिया है।
देश में कानून व्यवस्था (Law and Order) की खराब स्थिति का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है। जिसका इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी द्वारा विरोध किया जा रहा है।
घटते विदेशी मुद्रा भंडार की कमी से जूझ रहा है पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) की तहरीक ए इंसाफ पार्टी (Tehreek e Insaf Party) की तत्कालीन सरकारों ने 14 और 18 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों (Pakhtunkhwa Provinces) की विधानसभाओं को भंग कर दिया था।
इसके बाद एक मार्च को Pakistan के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने विधानसभा भंग होने के 90 दिनों दोनों राज्यों में चुनाव (Election) कराने का आदेश दिया था।
इसके तहत अप्रैल में पंजाब (Punjab) और मई में खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव होने थे लेकिन अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने अक्टूबर तक चुनाव टाल दिए हैं।
इस पर Khwaja Asif का बयान कि चुनाव कराने के पैसे नहीं हैं, साफ इशारा कर रहे हैं कि पाकिस्तान की PMLN सरकार फिलहाल चुनाव नहीं कराना चाहती और इसे इमरान खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान पर लगाए गंभीर आरोप
Khwaja Asif ने PTI चीफ इमरान खान (Imran Khan) पर Press Conference के दौरान गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इमरान ने पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा (Javed Bajwa) का कार्यकाल बढ़ाया और बाद में सत्ता से बाहर होने के बाद बाजवा पर ही उन्हें सत्ता से बाहर करने के आरोप लगाए।
ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि PTI की सरकारों द्वारा प्रांतीय असेंबली (Provincial Assembly) को भंग करना असंवैधानिक (Unconstitutional) था लेकिन उन्हें संवैधानिक तरीके (Constitutional Methods) से ही सत्ता से बाहर किया गया और वह विश्वास मत से हारे और अब वह कोर्ट के सामने भी पेश नहीं हो रहे हैं।
इमरान खान को जाना पड़ सकता है जेल
ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) ने ये भी आरोप लगाए कि इमरान खान (Imran Khan) ने सरकार में रहते हुए PMLN के नेताओं को जेल में डाला।
बता दें कि अब इमरान खान का आरोप है कि PMLN की सरकार में PTI कार्यकर्ताओं (PTI Workers) को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें जेल में डाला जा रहा है।