अस्पताल दौरे के बाद शहबाज शरीफ लौटे जेल

Central Desk
1 Min Read

लाहौर: पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ अस्पताल से लौट कर फिर से कोट लखपत जेल में आ गए हैं।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, शहबाज शरीफ के अस्पताल दौरे को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि अस्पताल में उनके कई तरह के टेस्ट किए गए जिसमें पोजिट्रॉन इमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) टेस्ट भी शामिल है। टेस्ट के नतीजे आने के बाद वापस उन्हें जेल भेज दिया गया।

शहबाज शरीफ को आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। तब से वो न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।

तीन फरवरी को लाहौर की एक अदालत ने मामले की सुनवाई 10 फरवरी तक टाल दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article