शाहिद हुसैन रिजवी अजमेर दरगाह कमेटी के नए चैयरमैन चुने गए

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की प्रबंधक कमेटी का चुनाव नई दिल्ली में सोमवार को सम्पन्न हुआ। सैयद शाहिद हुसैन रिजवी (Syed Shahid Hussain Rizvi) को सर्वसम्मति से नया चेयरमैन चुना गया।

दरगाह कमेटी के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए चेयरमैन और उपाध्यक्ष (Chairman and Vice President) के पद का चुनाव नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय वक्फ काउंसिल, सभागार में आयोजित कमेटी की बैठक में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर दरगाह कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सैयद शाहिद हुसैन रिजवी को नया चेयरमैन चुना। उपाध्यक्ष के पद के लिए जयपुर के मुनव्वर खान को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में दरगाह कमेटी सदस्य अमीन पठान, सैयद बाबर अशरफ, कासिम मलिक, सपात खान, फारूके आजम, वसीम राहत अली, जावेद पारेख के साथ अल्पसंख्यक मंत्रालय के अवर सचिव मोहम्मद नदीम खान मौजूद थे।

बैठक में एजेण्डा बतौर सचिव शादान जैब खान ने पेश किया। बजट बैठक में खान ने वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया। इस पर चर्चा आगामी 01 जुलाई को अजमेर (Ajmer) में आयोजित होने वाली बैठक में की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को दरगाह कमेटी सदस्यों सहित परिजनों ने मुबारकबाद दी। नाजिम शादान जैब खान ने शाल पहना कर दोनों पदाधिकारीयों का स्वागत किया।

दरगाह के विकास के सम्पूर्ण जारी कार्यों को पूरा किया जाएगा

अपने निर्वाचन के लिए दोनों ही पदाधिकारीयों ने स्वयं पर ख्वाजा साहब की इनायत बताई है। उन्होंने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और सभी दरगाह कमेटी सदस्यों एवं परीजनों का शुक्रिया भी अदा किया।

गौरतलब है कि सैयद शाहिद हुसैन रिजवी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सीनियर एडवोकेट हैं। इसके अलावा कई विभागों एवं बोर्ड में बतौर सदस्य अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रिजवी ने कहा कि दरगाह शरीफ में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सम्पत्तियों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी। हम कोशिश करेंगे कि दरगाह में आने वाला जायरीन एक अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटें।

दरगाह (Dargah) के विकास के सम्पूर्ण जारी कार्यों को पूरा किया जाएगा। जायरीन को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

Share This Article