थूक लगाकर रोटी बनाने वाला शाहनवाज गिरफतार

इसकी शिकायत भी स्थानीय रटौल पुलिस चौकी पर की गई। पुलिस ने शुक्रवार की बीती रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कर Video के आधार पर युवक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया

News Desk
1 Min Read

बागपत: खेकड़ा थाना पुलिस (Khekra Thana Police) ने शनिवार को एक होटल (Hotel) में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

युवक का Video वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

थूक लगाकर रोटी बनाने वाला शाहनवाज गिरफतार- Shahnawaz arrested for making bread with spit

शिकायत भी स्थानीय रटौल पुलिस चौकी पर की गई

खेकड़ा थाना क्षेत्र की रटौल नगर पंचायत में बने एक होटल में काम करने वाला युवक शाहनवाज थूक लगाकर रोटी बना रहा था। होटल पर खाना खाने आये एक युवक ने जब यह सब देखा तो उसका Video बनाकर गुरुवार को सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया।

इसकी शिकायत भी स्थानीय रटौल पुलिस चौकी पर की गई। पुलिस ने शुक्रवार की बीती रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कर Video के आधार पर युवक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article