बागपत: खेकड़ा थाना पुलिस (Khekra Thana Police) ने शनिवार को एक होटल (Hotel) में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
युवक का Video वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।
शिकायत भी स्थानीय रटौल पुलिस चौकी पर की गई
खेकड़ा थाना क्षेत्र की रटौल नगर पंचायत में बने एक होटल में काम करने वाला युवक शाहनवाज थूक लगाकर रोटी बना रहा था। होटल पर खाना खाने आये एक युवक ने जब यह सब देखा तो उसका Video बनाकर गुरुवार को सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया।
इसकी शिकायत भी स्थानीय रटौल पुलिस चौकी पर की गई। पुलिस ने शुक्रवार की बीती रात इस मामले में मुकदमा दर्ज कर Video के आधार पर युवक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है।