बिग बॉस Bigg Boss 13 के विनर रह चुके जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को 40 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
वहीं उनकी करीबी शहनाज गिल काफी बदहवास हैंl उनकी पहली तस्वीर सामने आई हैl
पीली पड़ गईं हैं शहनाज
राहुल महाजन ने खुलासा किया कि वह सिद्धार्थ के घर पर उन्होंने शहनाज से मुलाकात की थीl वह पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा रही थींl
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ के जाने से वह पूरी तरह से टूट गई थींl राहुल ने शहनाज के बारे में कहा, ‘वह पूरी तरह से पीली हो गई थीं जैसे कि कोई तूफान आया हो और सब कुछ खत्म कर दिया होl’
सिद्धार्थ शुक्ला की मां और शहनाज गिल को ढाढ़स बंधाना सभी के लिए मुश्किल हो रहा है। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल अंतिम क्रिया की शुरुआत हो गई है। लगातार सिद्धार्थ को अलविदा कहने लोग आ रहे हैं।
एक्टर के आखिरी दर्शन के लिए फैंस भी लगातार श्मशान भूमि के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं।
लोग इस जोड़ी को SidNaaz कहकर पुकारते थे
सिद्धार्थ की मौत के बाद से सभी के जहन में पहला ख्याल उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल के बारे में आ रहा था, कि वह इस समय खुद को कैसे संभालेंगीl
बता दें कि दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थेl सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी को SidNaaz कहकर पुकारते थेl