मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग ‘जवान’ (Jawan) को लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के प्रिव्यू पर लोगों ने जमकर अपना प्यार लुटाया।
जिसे स्वीकार करते हुए SRK ने फैंस के साथ जुड़ने के लिए एक बार फिर अपना पॉपुलर हैस AskSRK सेशन होस्ट किया।
यही नहीं इस सेशन के आखिर में शाहरुख खान ने फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज देते हुओ ‘जवान’ का नया पोस्टर जारी किया है, जिससे उनके सभी फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है।
शाहरुख खान का इंटेंस बाेल्डलुक दिखाया गया
SRK ने अपने किसी भी हैस AskSRK सेशन में पहले कभी ऐसा नहीं किया है, इसलिए यह सभी प्रशंसकों के लिए बेहद यादगार और खास बन गया।
फिल्म ‘जवान’ के इस नए और शानदार पोस्टर में शाहरुख खान का इंटेंस बाेल्डलुक (Intense Boldlook) दिखाया गया है, जो जवान प्रीव्यू के बाद सुपर पॉपुलर हो गया है। इस पोस्टर ने फिल्म के लिए पहले से बढ़ रहे उत्साह को और बढ़ा दिया है।
शाहरुख खान के अलग-अलग लुक्स ने पहले कभी नहीं देखी गई
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का हैस AskSRK सेशन प्रशंसकों के लिए सुपरस्टार के साथ बातचीत करने और उनके मजाकिया जवाब देखने का एक खास मौका होता है।
‘जवान’ के प्रीव्यू की रोमांचक रिलीज के बाद, फैन्स को हैस AskSRK पर शाहरुख की उपस्थिति का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में बिना देर किए सुपरस्टार ने हाल ही में अपने फैंस से अपने खास अंदाज में बातचीत की।
इसके अलावा, जवान के एक्शन से भरपूर Preview में शाहरुख खान के अलग-अलग लुक्स ने पहले कभी नहीं देखी गई बातचीत शुरू की है।
हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी
वहीं फिल्म के Preview Video ने 24 घंटे में सभी प्लेटफार्मों पर 112 मिलियन Views हासिल किए, जो भारतीय सिनेमा में किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।
फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, इसके निर्देशक एटली, निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।